8:40 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं पहुंचे अभिनेता राजपाल यादव

बदायूं : अभिनेता राजपाल यादव पहुंचे पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से जिला जेल में मिलने और कहा कि पूर्व विधायक योगेंद्र सागर से हमारे पारिवारिक रिश्ते हैं। जब हम पढ़ते थे लखनऊ में तो परिवार की तरह रहते थे। सागर परिवार से 30 साल पुराना रिश्ता है। आज इसीलिए उनसे मिलने जेल में आया हूं। पूर्व विधायक के जीवन में आए उतार-चढ़ावों को लेकर कहा कि हम भले ही उनसे न मिल सके लेकिन लगातार टच में रहे।

About Samrat 24

Check Also

उन्नाव:-SP दीपक भूकर की तेज़ कार्रवाई! दो घंटे में बरामद की गई गायब मासूम बच्ची

उन्नाव-जिले में एक मासूम बच्ची के लापता होने पर पुलिस की मुस्तैदी और तत्परता देखने …