8:20 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कस्बे के एस.बी.पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने यातायात के लिए निकाली रैली

बदायूं (इस्लामनगर ) : कस्बे के एस.बी.पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने यातायात के लिए रैली निकाली। रैली का शुभारंभ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर हरेंद्र सिंह ने किया।
स्कूल के बच्चों ने हाथों में सड़क दुर्घटनाएं से बचने के लिए लोगों को जागरूक करने के स्लोगन लिखे बैनर लेकर चल रहे थे। रैली एस.बी.पब्लिक से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होती हुई स्कूल प्रांगण में पहुंचकर समापन हुई। इस दौरान कस्बा इंचार्ज सब इंस्पेक्टर मुनेंद्र कुमार सिंह, स्कूल के एमडी नवीन कुमार गुप्ता, प्रधानाचार्य परिनिता शंखधार सहित अध्यापिकाएं एवं अध्यापक मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

बरेली में झाड़ियों में मिली छह माह की रोती हुई बच्ची, चेहरे पर चोट के निशान

बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला चौराहे के पास एक खाली प्लॉट की झाड़ियों …