6:41 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बाट माप विभाग निरीक्षक टीम ने गन्ना क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया

बिसौली। बाट माप विभाग के निरीक्षक ओम प्रकाश के नेतृत्व में टीम ने गन्ना क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया।
शनिवार को निरीक्षक ओम प्रकाश ने यदु शुगर मिल बिसौली, रमाया गैस सर्विस फैजगंज बेहटा एवं आस – पास के गल्ला किराना, पेट्रोल पंपों आदि प्रतिष्ठानों पर आकस्मिक निरीक्षण किया। ओम प्रकाश ने बताया बाट माप विभाग से लाइसेंस लेना आसान हो गया है। व्यापारियों को निवेश मित्र पोर्टल पर लाइसेंस नवीनीकरण के लिए ऑटो विकल्प दे दिया गया है।

About Samrat 24

Check Also

आग में बेटी का दहेज जलकर खाक, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मुआवजे की लगाई गुहार

बदायूं 30 मार्च। कादर चौक थाने के गांव टुंगसईया में बीते दिनों एक झोंपड़ीनुमा घर …