बदायूं। साधन सहकारी समिति लिलवां और खेड़ा जलालपुर में 9.32 लाख के गबन में सचिव पर एफआईआर दर्ज की गई है। दो समितियों के सचिव वारिश अली खान ने चार्ज लिया था। गबन के मामले में सहकारिता विभाग ने केस दर्ज कराया। समितियों के बोर्ड को निलंबित करने को पत्राचार किया। विभाग ने दोनों समितियों पर दूसरे सचिव तैनात किये।
