6:43 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय मशरूम कल्टीवेशन कार्यशाला का आयोजन

आसिम सिद्दीकी मेमोरियल (पी.जी.) डिग्री कॉलेज, बदायूं में सोमवार को वनस्पति विज्ञान विभाग द्वारा दो दिवसीय मशरूम कल्टीवेशन कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें कॉलेज के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया। कार्यशाला की शुरुआत में छात्र छात्राओं ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से मशरूम कल्टीवेशन के बारे में जानकारी दी। कार्यशाला में वनस्पति विभाग की प्रवक्ता डॉ. शाजिया एव तय्यबा खान ने पावर पॉइंट के माध्यम से मशरूम कल्टीवेशन को विस्तार पूर्वक समझाया। कार्यशाला के दूसरे दिन मशरूम कल्टीवेशन के विशेषज्ञ शोभित सक्सेना उपस्थित रहेंगे जो कॉलेज में मशरूम कल्टीवेशन को प्रारंभ करेंगे एवं मशरूम कल्टीवेशन के बारे में समस्त उपस्थित छात्र छात्रओं व अन्य को विस्तार पूर्वक जानकारी देंगे।
इस अवसर पर कॉलेज के मैनेजर जोहेब अली सय्यद, निदेशक जोया अली सय्यद , साइंस विभाग के प्रमुख सलमान अहमद, व प्राचार्य डॉ. नजीबुल हसन खान ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कार्यशाला का महत्व समझाया तथा प्रतिभागी छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस मौके पर कॉलेज क स्टाफ उपस्थित रहा।

About Samrat 24

Check Also

बागेश्वर धाम सरकार की ‘सनातन जोड़ो यात्रा’ 20 अक्टूबर से

एक बार फिर पं. धीरेंद्र शास्त्री 20 अक्टूबर से दिल्ली से वृंदावन तक ‘सनातन जोड़ो …