बिल्सी- बदायूं रोड स्थित फ्यूचर लीडर्स स्कूल में संविधान दिवस बड़े उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया गया । इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में डाॅ. भीम राव अंबेडकर द्वारा लिखित दुनिया के सबसे बड़े संविधान की रचना एवं उसकी मुख्य भूमिका के में महत्व के बारे में बताना था। इस अवसर पर स्टूडेंट्स ने संविधान में लिखित मौलिक अधिकारों, कर्तव्यों एवं सिद्धांतों के विषय में जाना। और विद्यार्थियों ने संविधान के नियमों और शर्तों को पालन करने का संकल्प लिया। मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर वी पी सिंह ने कहा कि इस कार्यक्रम द्वारा बच्चों में राष्ट्रीयता, सामाजिकताओं, वैज्ञानिक दृष्टिकोण, मानववाद जैसी भावनाओं का विकास होगा। बच्चे संविधान के बारे में समझेंगे। स्कूल एम डी राहुल कुमार सिंह ने सभी बच्चों को उनके अधिकारों एवं कर्तव्यों के बारे में अवगत कराया। विद्यालय प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार सिंह ने सभी बच्चों एवम् स्टॉफ को भारतीय संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
