बदायूं- राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेस 5 विशेष अभियान के अंतर्गत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ नरेंद्र बत्रा जी के निर्देशन तथा मिशन शक्ति जिला उप नोडल अधिकारी डॉ ज्योति बिश्नोई के नेतृत्व में महाविद्यालय द्वारा
जिला स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से छात्राओं हेतु स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया जिसमें डॉक्टर अलका रानी, डॉ सुषमा, डॉक्टर सुनीता, डॉ गौरव यादव, डॉ सुनित कुमार आदि ने छात्र-छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जांच, परामर्श एवं निशुल्क स्वास्थ्य सेवाएं एवं उपचार के विषय में जानकारी दी। डॉ अल्का ने छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी जांच कराने के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि हम सबके लिए नियमित स्वास्थ्य जांच बहुत आवश्यक है। डॉ सुषमा ने एचआईवी से संबंधित जानकारी देते हुए एचआईवी के लक्षण एवं उपचारों के विषय में छात्रों को बताया। स्वास्थ्य शिविर में छात्राओं की विभिन्न प्रकार की जांच जैसे रक्तचाप, आदि की गई एवं दवाइयां भी वितरित की गई। डॉ गौरव ने बुखार, मलेरिया, डेंगू से बचने के उपाय बताएं । कार्यक्रम अधिकारी डॉ ज्योति विश्नोई ने कहा कि स्वास्थ्य शिविर का उद्देश्य छात्राओं को स्वास्थ्य संबंधी मुद्दों के बारे में जागरूक करना एवं सामुदायिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देना है। स्वास्थ्य शिविर कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति सहसंयोजक श्रीमती शशि प्रभा ने किया। शिविर में डॉ रविंद्र यादव, डॉ पीके शर्मा, डॉक्टर सारिका शर्मा, कदीर अहमद, गौरव कुमार आदि ने सहयोग किया। स्वास्थ्य शिविर में महिमा, लायबा,अनम, सुहानी अनामिका, काजल, कोमल, मंजू लता शोभा यादव, राजकुमारी, अनूप सिंह रामकुमार निखिल सिंह चौहानआदि ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया।अंशिका, स्वाति , राखी, पूजा शर्मा, आदि ने
शिविर में छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। शिविर के अंत में डॉ ज्योति बिश्नोई ने जिला अस्पताल स्वास्थ्य विभाग से आए चिकित्सकों का आभार ज्ञापन किया।
