8:35 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सहसबान- गौशाला में घुसकर गोवंशीय पशुओं को नोच नोच कर निवाला बना रहे कुत्ते

सहसबान- गौशाला में घुसकर गोवंशीय पशुओं को अपना निवाला बना रहे कुत्ते गौशाला में गोवंशीय पशुओं को लेकर अधिकारी उनकी देखरेख को लेकर क्यों ना उच्च अधिकारियों को बड़े-बड़े दावे करते हो लेकिन धरातल पर गोवंशीय पशुओं की दुर्दशा होना किसी से छिपा नहीं है, कहीं राज मार्ग पर गोवंशीय पशुओं की जान जा रही तो कहीं गौशालाओं में उनकी दुर्दशा हो रही ऐसा ही मामला सहसबान तहसील क्षेत्र के दंहगबा ब्लॉक के ग्राम भगता नगला गौशाला का देखने को मिल रहा है, जहां एक जीवित गोवंशीय पशु के लिए रात के अंधेरे का फायदा उठाकर कुत्तों ने अपना निवाला बना लिया जिससे उसकी सुबह तक मौत हो गई, जिसकी वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरस भी हो रही है, वही ग्रामीणों का आरोप है, कि ग्राम सचिव एवं ग्राम प्रधान की लापरवाही की वजह से इस गोवंशीय पशु की जान चली गई, इसी बीच ग्राम सचिव से बात की गई तो उन्होंने बताया सोमवार की रात्रि इस गोवंशीय पशु ने एक बच्चे को जन्म दिया था गौशाला के अंदर किसी के न होने की वजह से कुत्तों ने गोवंशीय पशु को अपना निवाला बना लिया मृतक पशु के लिए गड्ढा कर कर दफन कर दिया गया है।

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …