बदायूं-आज दिन बुधवार को विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय मार्गदर्शक मंडल द्वारा बदायूं सूर्यकुंड महादेव शिवलिंग वाले प्रकरण में विश्व हिंदू परिषद की ओर से शिष्ट मंडल महादेव विराजमान सूर्यकुंड के सभी हेतु भेजा गया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री मानवेंद्र प्रता पसिंह राणा जी एवं विभाग संगठन मंत्री श्री देवेंद्र सिंह सोम जी उपस्थित रहे तथा उनके साथ पूरे जिले के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता रहे प्रेस वार्ता में विश्व हिंदू परिषद के विभाग मंत्री श्री मानवेंद्र राणा जी ने प्रेस वार्ता में कहा कि हमारे लिए बुद्ध और महादेव जी दोनों ही पूजनीय है लेकिन किसी विचारधारा को रखकर अगर कोई हिंदू देवी देवताओं का अपमान करता है उन्हें सीडीओ के नीचे गड्ढे में दबाकर सनातन समुदाय को अपमान करने की सोच रखता है या ऐसा करता है तो यह अपराध है बिल्कुल भी असम में नहीं है और रही बात की सनातन का एक समाज अलग होने की बात कहता है अपनी विचारधारा अलग बनाने की बात कहता है तो यह सर्वथा और सर्वत सर्वदा दोनों ही प्रकार से मिथ्या है गलत है क्योंकि विश्व हिंदू परिषद का हिंदूवा सहोदरा सर्वे न हिंदू पेट भवेत् मैं दीक्षा हिंदू रक्षा सामान्य अर्थात हमारे लिए सभी हिंदू भाई हैं कोई भी हिंदू प्रतीत नहीं है सभी हिंदू समान है इसलिए यह केवल और केवल एक सूची समझी षड्यंत्र का हिस्सा है विश्व हिंदू परिषद प्रशासन से यह मांग करता है कि उक्त महादेव जी विराजमान भूमिका किसी भी स्थिति में अवैध लोगों के द्वारा अवैध तरीके से अगर भगवान को महादेव जी को अपमानित करके अगर कोई प्रयत्न करेगा तो विश्व हिंदू परिषद भी आंदोलन से ना पीछे हटेगा उन्होंने कहा कि यह नागांव की भूमि है नाथ संप्रदाय की भूमि है और महादेव विराजमान जी की सूर्यकांत भूमि है यहां पर भगवान श्री राम केवट संवाद होकर वनवास का समय व्यतीत होता है यह सनातनियों की भूमि है इस पर एक सरकारी संरक्षण में एक समिति बने जो इसका संरक्षण करें और अगर किसी ने भी इस पर अपना आधिपत्य दिखाने की आवश्यकता की या कोई भी कार्यक्रम सनातन को अपमानित करने का हुआ तो विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल पूर्ण जनपद के कार्यकर्ता किसी भी किसी भी प्रकार की शांति भंग होने से बचना चाहिए प्रशासन ने विश्व हिंदू परिषद की कार्यकर्ताओं की बात को समझते एवं विचार करते हुए वहां पर शीघ्रता करके तुरंत रूप से एक बोर्ड लगवाए जिसमें किसी को भी किसी भी धार्मिक या किसी भी संस्था को यहां पर व्यक्तिगत कार्यक्रम करने की अनुमति नहीं मिलेगी, इस मौके पर जिला अधक्ष्य नीरज रस्तोगी,जिला मंत्री उज्जवल गुप्ता,हरिओम पाठक,नीरज शर्मा,अरविंद शर्मा,अचल सक्सेना,राजीव जौहरी,महेंद्रपाल सिंह,नीरज कोचर,ऋषि वर्मा,राजीव साहू,रचना शंखधार,मणि भदौरिया,राजेश बाबू,शुभम् रस्तोगी ,मयूर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे
