6:44 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

डीएम ने किया दातागंज रोड का निरीक्षण रास्ते पर रिफ्लेक्टर लगवाने एवं पट्टियां बनवाने के निर्देश

बदायूँ : कोहरे को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने रविवार को बेला डांडी रोड दातागंज के रास्ते का उप जिलाधिकारी दातागंज धर्मेंद्र कुमार सिंह के साथ निरीक्षण किया।
यहां उन्होंने पाया कि रास्ते पर सफेद पट्टी व रिफ्लेक्टर नहीं है तथा विद्युत पोल भी सुनियोजित तरीके से नहीं लगे हुए हैं। उन्होंने सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग को रास्ते पर सफेद पट्टियां बनवाने, रिफ्लेक्टर लगवाने तथा अधिशासी अभियंता विद्युत को विद्युत पोल शिफ्ट कराने के निर्देश दिए। जलकुंभी तालाब के निकट गंदगी व्याप्त थी, इसकी सफाई कराने के निर्देश दिए। वही रास्ते में सार्वजनिक शौचालय पर ताला लगा होने पर उन्होंने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिए कि सार्वजनिक शौचालयों पर कहीं पर भी ताला नहीं मिलना चाहिए एवं शौचालय क्रियाशील व्यवस्था में रहें।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

लापरवाही-आखिर नपा ने हटवाया गिरा पेड़, हटाने से ज्यादा का नुक़सान हुआ रेलवे विभाग का

उझानी बदायूं 21 अप्रैल। सरकारी विभागों की लापरवाही का नमूना देखना है तो आईए उझानी …