6:40 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बोलोरो गाड़ी से टकराने के बाद पलटा ट्रैक्टर, 6 लोग घायल

बिल्सी: नगर के बदायूं चौराहे पर बदायूं की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रैक्टर लगभग शाम 7:00 बजे बदायूं चौराहा के पास बोलोरो गाड़ी से टकराने के बाद हाईवे पर पलट गया, जिसके बाद ट्रैक्टर में आग लग गई।ट्रैक्टर के नीचे बाइक दब गई।आग को बमुश्किल बुझाया गया।इनकी जनकारी जैसे ही कोतवाल राजेंद्र सिंह पुंडीर को मिली वे पुलिसबल के साथ मौके पर पहुँच गए और उन्होंने घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेज दिया।फिलहाल पुलिस मामले की जानकारी जुटाने में जुट गई। आपको बता दे कि ट्रैक्टर की चपेट में आने से बोलेरो के साथ साथ बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गयी।जिसमे ट्रैक्टर सवार नरेंद्र,राजीव,आशिक , बाइक सवार अंशु,बोलेरो में बैठे जितेंद्र और सड़क किनारे खड़े रोडवेज ड्राइवर दीपक बुरी तरह गंभीर रूप से घायल हो गए।जिनको बिल्सी सीएचसी ले जाया गया जहाँ से कुछ को हालात गंभीर देखते हुए बदायूं जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

लापरवाही-आखिर नपा ने हटवाया गिरा पेड़, हटाने से ज्यादा का नुक़सान हुआ रेलवे विभाग का

उझानी बदायूं 21 अप्रैल। सरकारी विभागों की लापरवाही का नमूना देखना है तो आईए उझानी …