बिसौली। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के बैनर तले साथी लेखपाल मनीष कश्यप की हत्या पर नाराजगी जताते हुए लेखपालों ने संघ के अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम राशि कृष्णा को सौंपा।
शनिवार को लेखपाल संघ की तहसील इकाई के अध्यक्ष अमित कुमार की अगुवाई में सौंपे गए ज्ञापन में कहा है कि बरेली में एंटी भू माफिया अभियान के तहत कार्रवाई को लेकर वहां तैनात लेखपाल मनीष कश्यप को अपहृत कर निर्मम हत्या कर दी गई। बरेली पुलिस को पूर्व सूचना के बाद भी मनीष कश्यप की सुरक्षा को लेकर पुलिस ने भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई नहीं की। संघ के पदाधिकारियों ने लेखपाल के परिवार की मदद और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग उठाई है। उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ के अध्यक्ष अमित कुमार, सुमित कुमार, दीपक कुमार सक्सेना, आदित्य कांत उपाध्याय, आदित्य कुमार, मारूफ अली, अनमोल शर्मा, शिवहरी, पंकज आदि मौजूद रहे।
