8:31 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कासगंज में 25 हजार का ईनामी, शातिर पशु चोर गौतस्कर की पुलिस से हुई मुठभेड़, दो बदमाश जंगल में अंधेरे का फायदा उठाकर हुए मौके से फरार

कासगंज पुलिस अधीक्षक अपर्णा रजत कौशिक के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती के पर्यवेक्षण में वांछित अभि०गण के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर आंचल चौहान के नेतृत्व में थाना कासगंज पुलिस द्वारा रात्रि में चैंकिग अभियान चलाया गया। इसी के चलते के ग्राम ततारपुर जंगल हजारा नहर भूल भुलैया पुल के पास से मोटर साइकिल सवार तीन अभि० गण को रोकने का प्रयास करने। लेकिन मोटर साइकिल सवार लोगों ने पुलिस को देख कर मोटर साइकिल को हजारा नहर जंगल की तरफ भागने का प्रयास किया जब पुलिस से गिरता देख मोटरसाइकिल बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नीयत से फायर करना शुरू कर दिया। तो पुलिस पार्टी ने बदमाशों को आत्म समर्पण की चेतावनी दी। लेकिन बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर ब फायर करना शुरू कर दिया। इसी को लेकर पुलिस पार्टी द्वारा आत्म रक्षार्थ हेतु चलाई गई गोली से एक अभियुक्त बबलू पुत्र आयोग अयूब निवासी हिदायत नगर कासगंज के पैर में गोली लग गई जिसको कासगंज पुलिस द्वारा उपचार के लिया जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। वही गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से मोटरसाइकिल स्प्लैन्डर प्लस बिना नम्बर एवं अवैध शस्त्र तमंचा, 02 खोका व 01 जिन्दा कारतूस बरामद हुये हैं। दो अभि०गण जंगल एवं अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे हैं, जिनकी गिरफ्तारी हेतु जंगल में पुलिस बल द्वारा कांबिग की जा रही है

About Samrat 24

Check Also

बाबा इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाई गई बैशाखी

बिल्सी : दिनांक- 15-04-2025 को बाबा इंटरनेशनल स्कूल में हर्षोल्लास से वैशाखी मनाई गई। इस …