8:19 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

नगर के मधुवन फार्म हाउस पर श्री राधा रमण जी के पंचम एवं श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा जी के तृतीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया

बिसौली। नगर के मधुवन फार्म हाउस पर श्री राधा रमण जी के पंचम एवं श्री जगन्नाथ बलदेव सुभद्रा जी के तृतीय वार्षिकोत्सव के उपलक्ष्य में हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में भगवान जगन्नाथ का अभिषेक कराया गया तथा सभी श्रद्धालुओं ने भजन गाकर उनकी शक्ति का गुणगान किया। संकीर्तन में गाजियाबाद की डिवाइन म्यूजिक रॉक बैंड द्वारा सुन्दर भजन गाकर समा बांध दिया। संकीर्तन में महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

रविवार को मधुबन फार्म हाउस पर आयोजित संकीर्तन का आयोजन नगर के प्रवीन अग्रवाल “नादान” एवं श्याम अग्रवाल द्वारा किया गया। जिसका शुभारंभ मुख्य अतिथि इस्कॉन गाजियाबाद से आए श्रीमान दामोदर लीला प्रभु ने किया।गाजियाबाद, दिल्ली, पीलीभीत, चंदौसी, मुरादाबाद एवं वजीरगंज से आए श्रद्धालुओं ने ढोल और मजीरों के साथ हरे कृष्ण हरे राम की धुन पर भगवान की भक्ति में जमकर नाचते नजर आए। मानों मधुवन वृन्दावन लग रहा था। द विजडम एलिमेंट्री स्कूल के बच्चों द्वारा रामायण का मंचन और विभिन्न भजनों पर सुंदर नृत्य प्रस्तुति दी गई। आयोजक परिवार ने बच्चों को सम्मानित किया और अतिथियों का आभार व्यक्त किया। अंत में सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। इस अवसर पर पारुल अग्रवाल, अंजलि अग्रवाल, राजू साहनी, आंचल वार्ष्णेय, शिवशंकर रस्तोगी, अंशुमान वार्ष्णेय, मनोज यादव आदि भक्त प्रमुखता से उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …