8:24 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

रिजौला सभापति ने डीएम को पत्र देकर, यूरिया समिति पर उपलब्ध करवाने की मांग की

रिजौला सभापति ने डीएम को पत्र देकर, यूरिया समिति पर उपलब्ध करवाने की मांग की

म्याऊं: उसावां ब्लॉक क्षेत्र की किसान साधन सहकारी समिति रिजौला के सभापति ने डीएम को पत्र देकर, गोदाम पर यूरिया उपलब्ध करवाने की मांग की। सभापति/ अध्यक्ष कुलदीप सिंह ने दिए पत्र में डीएम को बताया है कि हमारी समिति रिजौला स्थिति दलेलनगर पर यूरिया नहीं है। वहीं पत्र में ही यह भी कहा है कि इस बार रब्बी की फसल में क्षेत्र में अधिकतर गेहूं और आलू की किसानों ने की है। वहीं गेहूं की फसल को बोए हुए, लगभग एक माह हो गया है। लेकिन इस रब्बी की फसल के समय में अभी तक यूरिया खाद समिति पर बिल्कुल नहीं आई है। इसके साथ पत्र में यह भी बताया है कि आस पास के कस्बा म्याऊं, उसावां, उसहैत अलापुर से हमारी समिति क्षेत्र के किसान समिति पर यूरिया नहीं होने की वजह से महंगे दामों में लेने को मजबूर है। जिससे आर्थिक बोझ भी बढ़ रहा है। सभापति कुलदीप सिंह ने पत्र लेकर डी एम से समिति पर जल्द एरिया उपलब्ध करवाने का आग्रह किया है। आग्रह करते हुए कहा कि जल्दी यूरिया समिति पर उपलब्ध होने से क्षेत्र के किसानों समस्याएं कम होगी।

About Samrat 24

Check Also

पत्रकारो के हित के लिए सम्मान सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहूंगा – ठा वेदपाल सिंह

बदायू – आल इण्डिया रिपोटर्स एसोसिएशन आईरा वदायू के जिलाध्यक्ष के चुनाव के लिए आईरा …