लखीमपुर खीरी में नवागत पुलिस अधीक्षक खीरी संकल्प शर्मा द्वारा पुलीस कार्यालय का निरीक्षण किया गया ।इस दौरान सम्पूर्ण कार्यालय परिसर का भ्रमण कर विभिन्न शाखाओं /कार्यालयों जिनमें वाचक कार्यालय ,आंकिक शाखा,प्रधान लिपिक शाखा,रिट सेल,एल आई यू,डीसी आरबी,शिकायत प्रकोष्ठ विशेष जांच प्रकोष्ठ मांनिटरिग सेल चुनाव सेल आदि का निरीक्षण किया गया तथा जरुरी व्यवस्थाओं एवं कार्यों का अवलोकन किया गया कार्यालयों के निरीक्षण के दौरान विभिन्न रजिस्टर्स /अभिलेखों का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख रखाव तथा उन्हें अघावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया तथा कार्यालयों में किये जा रहे कार्य के संबंध में पुलिसकर्मियों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
