7:14 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

उझानी सडक क्रोस करते दम्पति को पार्सल ट्रक ने कुचला, पत्नी की दर्दनाक मौत

उझानी बदांयू 11 जनवरी 2025। नगर के दिल्ली हाईवे के समीप आंबेडकर चोराहे पर सडक क्रोस कर रहे दम्पति को पार्सल ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें महिला की दर्दनाक मौत हो गई वहीं पति के गंभीर चोटें आई हैं। कोतवाली पुलिस ने पार्सल ट्रक व चालक को हिरासत में ले लिया है। घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर एडमिट करा दिया वहीं मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराने को जिला मुख्यालय भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के गांव अथईया निवासी करन सिंह 60 पत्नी मुन्नी देवी 57 को दवा दिलाने बरी बाईपास पर आऐ थे। अपने गांव वापस जाते वक्त आंबेडकर चोराहे पर सडक क्रोस करते वक्त पार्सल ट्रक की चपैट में आ गये। जिससे मुन्नी देवी की मौके पर ही मौत हो गई वहीं करन सिंह गंभीर घायल हो गये सूचना पर पहुंचे एसएसआई मनोज कुमार ने दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा वही मय वाहन चालक को हिरासत में ले लिया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर डॉ राजकुमार गंगवार व फार्मेसिस्ट नथन सिंह ने घायल करन सिंह सिंह का उपचार किया।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

लापरवाही-आखिर नपा ने हटवाया गिरा पेड़, हटाने से ज्यादा का नुक़सान हुआ रेलवे विभाग का

उझानी बदायूं 21 अप्रैल। सरकारी विभागों की लापरवाही का नमूना देखना है तो आईए उझानी …