प्रथम 101 बच्चों को मात्र 101 रुपये में मिलेगा प्रवेश
बदायूं- जिले के सहसवान तहसील में खंदक गांव के समीप सेठ एम. आर.जयपुरिया स्कूल का भव्य शुभारंभ उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह एवं सीओ करमवीर सिंह ने स्कूल ब्रोशर का विमोचन कर किया। निदेशक अश्विनी माहेश्वरी ने बताया कि जयपुरिया ग्रुप 1945 से शिक्षा के क्षेत्र में है उच्च शिक्षा में ग्रुप के लखनऊ नोएडा जयपुर और इंदौर में चार प्रबंधन संस्थान है और वर्तमान में देशभर में उत्तर प्रदेश उत्तराखंड बिहार तेलंगाना राजस्थान में सबसे अधिक स्कूल चल रहे हैं हमारा स्कूल खोलने का मुख्य उद्देश्य से जिले के बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है उन्हें शिक्षा के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेलकूद की शिक्षा भी देना हमारा उद्देश्य है। प्रथम 101 बच्चों को मात्र 101 रुपये प्रवेश शुल्क में प्रवेश लेने को भी घोषणा की।
उप जिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह ने कहा कि जैपुरिया स्कूल क्षेत्र की शिक्षा के लिए मील का पत्थर साबित होगा। मुझे विश्वास है कि सेठ एमआर जैपुरिया स्कूल भविष्य के निर्माताओं को आकार देगा और हमारे समुदाय की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा। सीओ सहसवान करमवीर सिंह ने कहा कि हमारे जिले के बच्चों को विश्व स्तरीय शिक्षा मिलेगी और अगली पीढ़ी को सशक्त बनने का सपना पूरा होगा शिक्षा प्रगति की नींव है और ऐसे विद्यालय के आगमन से जिले की शिक्षा भी बेहतर होगी।
निदेशक दीपक लाहोती ने सीओ करमवीर को एवं निदेशक अंशुल माहेश्वरी ने उपजिलाधिकारी प्रेमपाल सिंह को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।
इस अवसर ओर नीरज माहेश्वरी, शिव पांडे, विजय शुक्ला,ज्योति मेहंदीरत्ता, दीपिका सिंह प्रधानाचार्य प्रवीण अरोरा,हर्षित चौधरी,वैभव वार्ष्णेय,लोकेश बाबू वार्ष्णेय,शिवओम माहेश्वरी सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।