बदायूँ: 23 जनवरी। उप कृषि निदेशक मनोज कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में संचालित प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पी0एम0-कुसुम) योजनान्तर्गत वित्तीय वर्ष-2024-25 के अन्तर्गत कृषकों द्वारा 23 दिसम्बर 2024 से अब तक जिन कृषकों ने टोकन जनरेट किये है, उन्हें 22 जनवरी 2025 को कन्फर्म कर दिये गये हैं, जिसके मैसेज पूर्व की भांति सम्बन्धित लाभार्थी कृषक के पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर ऑनलाइन प्रेषित किये जायेंगे।
उन्होंने जनपद के सभी कृषकों को सूचित किया है कि वह अपने द्वारा की गयी बुकिंग का कन्फर्म होने का मैसेज ऑनलाइन अपने पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने के बाद अवशेष कृषक अंश की धनराशि ऑनलाइन पोर्टल से चालन जनरेट कर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में निर्धारित तिथि तक अवश्य जमा करा दें। किसी भी समस्या एवं जानकारी हेतु कार्यालय उप कृषि निदेशक, बदायूँ में सम्पर्क कर सकते हैं।
Check Also
लापरवाही-आखिर नपा ने हटवाया गिरा पेड़, हटाने से ज्यादा का नुक़सान हुआ रेलवे विभाग का
उझानी बदायूं 21 अप्रैल। सरकारी विभागों की लापरवाही का नमूना देखना है तो आईए उझानी …