प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा, जब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने महाकुंभ क्षेत्र में प्रवेश किया और स्नान किया तो हम सबको अच्छा लगा, हमने स्वागत किया। उन्होंने कहा कि प्रयागराज में कैबिनेट का आयोजन करना राजनीतिक है।
कल वे मुलायम सिंह की प्रतिमा कुंभ क्षेत्र में लगाने वाले लोगों से मिले क्या ये राजनीतिक नहीं है? ये राजनीतिकरण नहीं है? भारतीय राजनीति में इस तरह की दोरंगी नीति को लोग स्वीकार नहीं करते हैं। अखिलेश यादव जी को अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए.
