महाराष्ट्र: शिवसेना (UBT) नेता आनंद दुबे ने कहा, हम समझते हैं कि UCC जैसे कानून में लोगों को दिलचस्पी लेनी चाहिए और सहभागिता होनी है। UCC कानून किसी के खिलाफ नहीं है। हम भारत में रहते हैं हम देश के नागरिक हैं
ये केवल कहने से नहीं होगा हमें उस नियम में आना होगा। हमारी अभी सरकार नहीं है हमारी सरकार आएगी तो हम भी इस पर विचार करेंगे। हम नहीं समझते हैं कि UCC को लेकर कोई विवाद करना चाहिए, इसे जाति धर्म से नहीं जोड़ना चाहिए।
