बदायूँ: 01 फरवरी। मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालक विकास अभिकरण अमित कुमार शुक्ला ने जानकारी देते हुए अवगत कराया है कि वित्तीय वर्ष 2024-25 में मत्स्य विभाग के अन्तर्गत संचालित मत्स्य पालक कल्याण कोष योजनान्तर्गत प्रशिक्षण एवं अन्तर्राज्यीय एक्सपोजर विजिट हेतु मत्स्य पालकों/ मछुआरों के आवेदन कार्यालय मत्स्य विभाग बदायूँ में आवेदन लिए जा रहे है। आवेदन करने की अन्तिम तिथि 05 फरवरी 2025 है। इस योजनान्तर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया एवं विस्तृत जानकारी हेतु किसी भी कार्य दिवस में उनके कार्यालय विकास भवन द्वितीय तल कमरा संख्या-325 में सम्पर्क कर सकते हैं।
Check Also
लापरवाही-आखिर नपा ने हटवाया गिरा पेड़, हटाने से ज्यादा का नुक़सान हुआ रेलवे विभाग का
उझानी बदायूं 21 अप्रैल। सरकारी विभागों की लापरवाही का नमूना देखना है तो आईए उझानी …