नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट पर सीमा शुल्क (कस्टम्स) अधिकारियों ने ड्रग तस्करी के मामले का भंडाफोड़ किया है. यहां अदीस अबाबा (इथियोपिया) से आए एक केन्याई नागरिक को संदेह के आधार पर रोका गया था. पूछताछ के दौरान उसने कबूल किया कि उसने कोकीन से भरी 67 कैप्सूल निगल रखी हैं, जिसे भारत में तस्करी के लिए लाया गया था.
