आंध्र प्रदेश के तिरुपति मंदिर लड्डू विवाद में SIT ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है. तिरुपति मंदिर के लड्डू में जानवर की चर्बी होने की बात सामने आई थी. इसके बाद पूरे देश में श्रद्धालुओं का गुस्सा देखने को मिला था. इस मामले की जांच के लिए सीबीआई के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया था. गिरफ्तार किए गए ये 4 लोग अलग-अलग डेयरी से जुड़े हैं. मंदिर को जानवरों की चर्बी वाला घी देने में इनका हाथ है. दो व्यक्ति (बिपिन जैन और पोमी जैन) भोले बाबा डेयरी से हैं, अपूर्व चावड़ा ‘वैष्णवी डेयरी’ और (राजू) राजशेखरन ‘एआर डेयरी’ से जुड़े हैं.

Oplus_131072