7:44 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बदायूं: सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बदायूं के अलापुर थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में 25 वर्षीय युवक भगवान सिंह की मौत हो गई। घटना म्याऊं पीएससी के पास हाईवे पर रात के समय हुई, जहां भगवान सिंह का शव खून से लथपथ पड़ा मिला।

पुलिस को आधी रात को सूचना मिली, और मौके पर पहुंचने के बाद युवक की पहचान मोबाइल और बाइक नंबर से की गई। जानकारी के अनुसार, भगवान सिंह दावत में शामिल होने गए थे और लौटते समय यह दुर्घटना घटित हुई।

पुलिस ने तुरंत परिजनों को सूचित किया, जिसके बाद परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच जारी है। प्रारंभिक जांच में पुलिस इसे एक सड़क हादसा मान रही है।

About Samrat 24

Check Also

बरेली में झाड़ियों में मिली छह माह की रोती हुई बच्ची, चेहरे पर चोट के निशान

बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला चौराहे के पास एक खाली प्लॉट की झाड़ियों …