7:06 pm Friday , 2 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़
Samrat

लगातार भारी वाहनों की संख्या बढ़ने से आसफपुर स्थित रेलवे फाटक 30/बी का रेलवे क्रासिंग जर्जर हालत में है

बिसौली आसफपुर। लगातार भारी वाहनों की संख्या बढ़ने से आसफपुर स्थित रेलवे फाटक 30/बी का रेलवे क्रासिंग जर्जर हालत में है। जिसकी मरम्मत बीते एक साल पहले हुई थी। अब फिर क्रासिंग से गुजरने वाली सड़क पर गहरे गड्ढे हो जाने से रेलवे विभाग आगामी 1 मई सुबह 6 बजे से 4 मई शाम 6 बजे तक इस क्रासिंग सड़क पर खुदाई के बाद मरम्मत का काम करेगा। जिससे यह रेलवे फाटक पूरी तरह बंद रहेगा। इस मार्ग से गुजरने वाले हल्के तथा भारी वाहनों के आवागमन को यह क्रासिंग बंद कर दिया जाएगा। रेलवे विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियर ( रेल पथ ) ने पत्र जारी कर यात्रियों की असुविधा के लिए खेद जताते हुए उक्त दिनों में 3 किलोमीटर दूर फाटक संख्या 28/ बी से आवागमन करने का दिशा निर्देश दिया है। इस संदर्भ का एक पत्र बिसौली की एसडीएम राशि कृष्णा सहित थाना फैजगंज बेहटा पुलिस, स्टेशन अधीक्षक आसफपुर तथा ग्राम प्रधान आसफपुर सहित विभाग के अन्य आला अधिकारियों को जारी कर सहयोग देने की अपील की है।

About Samrat 24

Check Also

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज शाम 7 बजे एक प्रेस वार्ता को संबोधित करेंगे

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज शाम 7 बजे एक …