12:04 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय महिला महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन

राजकीय महिला महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का सफल आयोजन

बदायूं, दिनांक 07/10/2024: राजकीय महिला महाविद्यालय में आज पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय के पर्यावरण संरक्षण प्रभारी डॉ० ऋषभ भारद्वाज के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण और हरे-भरे वातावरण को बढ़ावा देना था।

इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ० राजधन ने वृक्षारोपण के महत्व पर जोर दिया और सभी को पर्यावरण के प्रति जागरूक होने की अपील की। वृक्षारोपण कार्यक्रम में महाविद्यालय के शिक्षक श्री बृजेश कुमार, श्री सीताराम एवं समस्त महाविद्यालय परिवार ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया।

छात्राओं ने भी इस कार्यक्रम में सक्रिय भागीदारी निभाई और महाविद्यालय परिसर में कई पौधे लगाए। यह वृक्षारोपण कार्यक्रम महाविद्यालय परिवार की ओर से पर्यावरण संरक्षण के प्रति समर्पण का प्रतीक है।

डॉ० ऋषभ भारद्वाज ने इस अवसर पर कहा, “पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण अत्यंत आवश्यक है, और यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सुरक्षित और स्वच्छ पर्यावरण प्रदान करें।”

About Samrat 24

Check Also

Samrat

भाजपा 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने जा रही है क्योंकि उसने 36 सीटों का बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है

भाजपा 27 साल बाद राष्ट्रीय राजधानी में सरकार बनाने जा रही है क्योंकि उसने 36 …