हरदोई (टड़ियावां): जिले के टड़ियावां थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक व्यक्ति अपनी 15 वर्षीय साली को लेकर फरार हो गया। आरोपी की पत्नी ने पति पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप लगाते हुए थाने में FIR दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और दोनों की तलाश जारी है। घटना के बाद इलाके में चर्चाएं तेज हो गई हैं।
