पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने ट्वीट कर बताया कि दोनों आरोपियों ने सेना छावनी क्षेत्रों और वायुसेना ठिकानों की संवेदनशील तस्वीरें और जानकारियां लीक की थीं। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि इनका संपर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से था, जो हरप्रीत सिंह के जरिए हुआ था। हरप्रीत सिंह इस समय अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है।
इस मामले में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, कई महत्वपूर्ण खुलासे होने की संभावना है।
