बदायूं। अलापुर थाना क्षेत्र में रहने वाले एक युवक द्वारा फेसबुक पर आपत्तिजनक वीडियो अपलोड किए जाने से क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया है। आरोप है कि वीडियो पाकिस्तान समर्थित है और इसमें राष्ट्रीय ध्वज का अपमान किया गया है।
विश्व हिंदू परिषद के युवा गौरक्षा प्रमुख संजीव कुमार की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ताजिब पुत्र शकूरी, निवासी वार्ड संख्या नौ, के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है। दर्ज मुकदमे के अनुसार, ताजिब ने अपनी फेसबुक स्टोरी पर एक वीडियो डाला, जिसमें एक कुत्ते की गर्दन पर भारतीय ध्वज और दूसरे पर पाकिस्तानी ध्वज लगाया गया था।
जब संजीव कुमार ने ताजिब से इस बारे में बात की तो उसने गालीगलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। वीडियो के कारण समुदाय विशेष में आक्रोश फैल गया है और इससे क्षेत्र में सांप्रदायिक माहौल बिगड़ने की आशंका जताई जा रही है।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ राष्ट्र गौरव अपमान निवारण अधिनियम समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।