6:47 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

बिसौली नगर में धूमधाम से निकाली गई रामनवमी की शोभायात्रा सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस बल मुस्तैद

बदायूं ( बिसौली ):हम आपको बता दें कि जनपद बदायूं के कस्बा बिसौली में शारदीय नवरात्रि के उपलक्ष में आज दशहरा के शुभ अवसर पर रामनवमी की शोभायात्रा काली अखाड़ा एवं सुंदर-सुंदर मनमोहक झांकियां के साथ धूमधाम के साथ निकाली गई।


शोभा यात्रा का शुभारंभ बड़े मंदिर से शुरू होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए निर्धारित स्थान पर जाकर संपन्न हुई है ,वही शोभायात्रा में सुंदर व मनमोहक झांकियां ने दर्शकों का मन मोह लिया शोभा यात्रा का नगर में जगह-जगह राम भक्तों ने फूल मालाओं से स्वागत किया महिलाऔं बच्चों और नोजवानो मे काफी उत्साह देखा गया काली के अखाड़े ने लोगों का अपनी और ध्यान आकर्षित किया और


लोगों ने आनंद लिया काली का अखाड़ा चर्चा का केंद्र रहा वहीं शोभा यात्रा में सुरक्षा की दृष्टि से एस डी एम राशि कृष्णा तहसीलदार विजय कुमार शुक्ला इंस्पेक्टर बृजेश सिंह कस्बा चौकी इंचार्ज नरेंद्र कुमार,मनोज कुमार एवं स्टाफ व पीएसी सुरक्षा बल के साथ भारी पुलिस बल मौजूद रहा ।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं जनपद के 15 ब्लॉक की न्याय पंचायत 136 व नगर क्षेत्र 5 में माह अप्रैल की मासिक शिक्षक संकुल बैठक संपन्न हुईं

बदायूं जनपद के 15 ब्लॉक की न्याय पंचायत 136 व नगर क्षेत्र 5 में माह …