6:15 am Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

राजकीय महिला महाविद्यालय बदायूं में “Measuring the Universe” विषय पर विशेष व्याख्यान आयोजित

राजकीय महिला महाविद्यालय, बदायूं महानगर में दिनांक 26-04-2024 को भौतिक विज्ञान विभाग द्वारा एक विशेष व्याख्यान (एक्सपर्ट टॉक) का आयोजन किया गया। इस अवसर पर यूनिवर्सिटी ऑफ पेट्रोलियम एंड एनर्जी स्टडीज़ (यूपीईएस), देहरादून के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ० नितेश कुमार ने “Measuring the Universe: The Cosmic Distance Ladder” विषय पर छात्राओं को संबोधित किया।

कार्यक्रम के संरक्षक प्राचार्य डॉ० राजधन तथा समन्वयक एवं संयोजक डॉ० ऋषभ भारद्वाज (भौतिक विज्ञान विभाग) रहे। व्याख्यान में भौतिकी के गूढ़ विषयों को सरल भाषा में प्रस्तुत किया गया, जिससे छात्राओं को ब्रह्मांड की माप और दूरी के निर्धारण की वैज्ञानिक विधियों की गहन जानकारी प्राप्त हुई।
Samrat
इस अवसर पर महाविद्यालय की 32 छात्राओं सहित रसायन विज्ञान विभाग से डॉ० बृजेश कुमार, गृहविज्ञान विभाग से डॉ० भावना सिंह, तथा श्री रोहित कुमार एवं श्री राजीव कुमार पाली भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हुआ और उपस्थित सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने व्याख्यान से अत्यंत लाभान्वित होने की अनुभूति की।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

श्रेष्ठ योजना से एस0सी0 के मेधावियों को मिलेेगा निजी आवासीय विद्यालयों में अध्ययन का अवसर

बदायूँ: 15 अप्रैल। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जानकारी देतेे हुए बताया कि देश भर में …