6:47 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

सहायक खाद्य आयुक्त ने छापे मारी कर पकड़ी संदेहास्पद इको कार से 30 टीन मिलावटी छैना मिठाई

नाधा से ईको कार में भरकर उघैती में दुकानों पर बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी मिलावटी छेना मिठाई
सहायक आयुक्त खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने आज सुबह एक इको से उघैती थाना क्षेत्र के गांव दारानगर में मिलावटी छेना से भरी 30 टीन मिलावटी छेना पकड़ा है ड्राइवर से पूछताछ में बताया गया है कि यह इको कार नाधा से मिलावटी छेना लेकर उघैती दुकानदारों को बिक्री के लिए ले जाई जा रही थी मिलावटी छेना मिठाई को सड़क किनारे गड्ढे में दाबा दिया गया है
खाद्य एवं औषधि प्रशासन की टीम ने छेना मिठाई का सैंपल लेकर परीक्षण के लिए भेजा है आगे की कार्रवाई सैंपल का परीक्षण होने पर की जाएगी बदायूं जिले के नाधा में काफी लंबे समय से फल फूल रहा है मिलावटी छेना मिठाई का कारोबार यहां से बदायूं संभल अलीगढ़ और कासगंज के दुकानदारों के लिए भी मिलावटी छेना कार द्वारा पहुंचय जाते हैं नाधा में लगभग 5 से 6 मिलावटी छेना की अवैध फैक्ट्री भी चल रही हैं अब देखना यह है कि खाद विभाग इन मिलावटी छेनाखोरों पर कोई कार्रवाई करता है या नहीं

About Samrat 24

Check Also

बदायूं जनपद के 15 ब्लॉक की न्याय पंचायत 136 व नगर क्षेत्र 5 में माह अप्रैल की मासिक शिक्षक संकुल बैठक संपन्न हुईं

बदायूं जनपद के 15 ब्लॉक की न्याय पंचायत 136 व नगर क्षेत्र 5 में माह …