11:39 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

डीएसएम शुगर मिल रजपुरा में बॉयलर पूजन किया गया

डीएसएम शुगर मिल ने बॉयलर पूजन प्रारंभ किया जिसमें यूनिट हेड आशीष शर्मा मुख्य यजमान के रूप में पूजा पाठ कराया एवं सभी अधिकारी और कर्मचारियों के द्वारा हवन कर विधि संपन्न की गई | यूनिट हेड आशीष शर्मा ने बताया कि चीनी मिल सीजन 2024-25 के लिए गन्ना पर्ची इंडेंट 2 तारीख को जारी कर देगी । यूनिट हेड ने किसानों से अपील की कि चीनी मिल आप लोगों की पूरा गन्ने लेने के लिए प्रतिबद्ध है और यह मिल आप लोगों की है, आप लोग अपना गन्ना इधर उधर कम दामों में नहीं दें । वाइलर पूजन में वरिष्ठ महाप्रबंधक गन्ना इकबाल सिंह, उप महाप्रबंधक प्रशाशन राजन कुमार दीक्षित, उप महाप्रबंधक इंजीनियरिंग अवतार सिंह, उप महाप्रबंधक फाइनेंस संजीव कुमार,क्वालिटी हेड संतोष कुमार, आई टी हेड संजीव कुमार, अंचल बिंदल, वसीम अहमद, पंकज गुप्ता, देवानंद तिवारी उपस्थिति रहे।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

बिल्सी:- नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें …