11:52 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

यदु शुगर मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ

बिसौली। यदु शुगर मिल का पेराई सत्र का शुभारंभ वैदिक मंत्रोंच्चारण के साथ मिल के चेयरमैन एवं पूर्व मंत्री डीपी यादव व मिल के प्रबंध निदेशक कुनाल यादव के द्वारा केन में गन्ना डालकर विधि विधान के साथ हर्षोल्लास के साथ किया गया।
शुक्रवार को यदु शुगर मिल के पेराई सत्र के अवसर पर पूर्व मंत्री डीपी यादव व मिल के प्रबंध निदेशक कुनाल यादव ने पूजन के बाद हवन में आहुतियां डालीं। श्री यादव ने सबसे पहले मिल में बैलगाड़ी से गन्ना लेकर पहुंचे किसान को शाल उड़ाकर सम्मानित किया। श्री डीपी यादव ने पूजा समापन के अवसर पर सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पेराई सत्र की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा की सभी अधिकारी कर्मचारी पूरी मेहनत और ईमानदारी से अपने-अपने कर्तव्यों का पालन करें ताकि चीनी मिल के साथ-साथ आपका एवं क्षेत्र का विकास हो सके। निदेशक कुनाल यादव ने सभी किसानों व कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा गन्ना किसानों एवं आगंतुक अतिथियों सहित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसान भाई चीनी मिल को अगोला रहित पर्याप्त गन्ना सप्लाई करें, भुगतान त्वरित गति से किया जाएगा। अंत में सभी अतिथियों का कारखाने की उप महाप्रबंधक प्रशा. डीपीएम त्रिपाठी ने स्वागत किया एवं सभी के द्वारा एक दूसरे को नए सत्र की सफलता की शुभकामनाएं दी।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

चारधाम यात्रा: उत्तराखंड सरकार ने पाकिस्तानी यात्रियों का पंजीकरण किया रद्द

उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा के लिए पंजीकृत 77 पाकिस्तानी यात्रियों का पंजीकरण रद्द कर …