11:36 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प

प्रयागराज में लोक सेवा आयोग कार्यालय के सामने छात्रों के प्रदर्शन का आज चौथा दिन। गुरुवार सुबह प्रदर्शनकारी छात्रों और पुलिसकर्मियों में झड़प। पुलिसकर्मी सादी वर्दी में धरना दे रहे छात्रों को जबरन उठाने पहुंचे थे। पुलिस को देखते ही छात्र-एक दूसरे पर लेट गए। छात्रों का कहना है कि पुलिसकर्मियों ने छात्राओं के साथ बदसलूकी की। गालियां भी दीं।

पुलिस की इस हरकत से छात्र भड़क गए। करीब एक घंटे के अंदर 10 हजार से ज्यादा छात्र आयोग के नजदीक पहुंच गए। पुलिस ने बैरिकेडिंग करके आयोग के रास्ते को सील कर दिया था।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट को लाइक करना अपराध नहीं: इलाहाबाद हाईकोर्ट

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने अहम फैसले में कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भड़काऊ पोस्ट को …