7:54 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

26 नवंबर को गौरवपूर्ण ढंग से होगा संविधान दिवस का आयोजन

26 नवंबर को गौरवपूर्ण ढंग से होगा संविधान दिवस का आयोजन

बदायूँ 25 नवम्बर। जिलाधिकारी निधि श्रीवास्तव ने बताया कि भारतीय संविधान के 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संविधान दिवस समारोह को गौरवपूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। इस संबंध में शासन स्तर से भी निर्देश प्राप्त हुए हैं। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर 2024 को प्रातः 9ः30 बजे जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार बदायूं में शासन स्तर पर आयोजित होने वाले संविधान दिवस के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त सरकारी कार्यालय, नगर निकायों, नगर पंचायत, क्षेत्र पंचायत एवं ग्राम पंचायतों में भी सजीव प्रसारण कराए जाने के निर्देश दिए गए हैं।
जिलाधिकारी ने संविधान दिवस कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न विभागीय अधिकारियों को दायित्व सौपे हैं। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह दिए गए दायित्वों को सफलतापूर्वक संपादित कराए। उन्होंने संविधान दिवस समारोह के अंतर्गत आयोजित होने वाले समस्त कार्यक्रमों के लिए मुख्य विकास अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है।

About Samrat 24

Check Also

बरेली में झाड़ियों में मिली छह माह की रोती हुई बच्ची, चेहरे पर चोट के निशान

बरेली के कोतवाली थाना क्षेत्र के चौपला चौराहे के पास एक खाली प्लॉट की झाड़ियों …