बिल्सी: बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में आज ब्लू कलर डे मनाया गया। इस मौके पर सभी बच्चों ने ब्लू कलर की पोशाक धारण की, वहीं शिक्षक भी नीले रंग में रंगे नजर आये। ब्लू डे के दिन कक्षाओं को नीले रंग की आकृतियों से सजाया गया। इस अवसर पर बच्चों द्वारा विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। इस अवसर पर बच्चों ने विभिन्न कविताये सुनाई व गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। बच्चों ने नीले रंग की कागज की नाव बनाई। कागज पर नीले आकाश में बादलों के चित्र, नदी की नीली धारा पर तैरती हुई नाव तथा ‘अंडर वॉटर’ की थीम पर मछलियां एवं ऑक्टोपस बनाकर रंग भरा। कागज की बनी नाव, डोरेमोन तथा नीली छतरियां पाकर बच्चे फूले नहीं समा रहे थे।
इस अवसर पर नीला बादल एवं नीला आसमान बनकर बच्चों ने पानी एवं वातावरण बचाने का संदेश दिया। नीले रंग की महत्ता दिखाने के लिए प्राकृतिक रूप से मिलने वाले नीले रंग की वस्तुएं, फलों एवं पक्षियों आदि को दिखाया गया। सभी नन्हे मुन्हे बच्चों व अध्यापकों ने बड़े उत्साह के साथ ‘‘ब्लू डे” मनाया।
विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने बच्चों को ब्लू कलर की जानकारी देते हुए बताया कि यह दिवस मनाने से बच्चों को रंगों के महत्व और उनके अर्थों के बारे में जानने का मौका मिलता है तथा यह दिवस बच्चों को रंगों के साथ खेलने और सीखने का अवसर भी प्रदान करता है |
प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने बच्चों को प्रकृति से जुड़ी ब्लू कलर की वस्तुओं का ज्ञान कराया और ब्लू कलर का महत्व बताते हुए कहा कि ब्लू रंग शान्ति, विश्वास और वफादारी का प्रतीक होता है जिसका अपना एक अलग महत्व है जो आसमान का रंग है और यह एक ऐसा रंग जो भेदभाव से रहित दुनिया का प्रतिनिधित्व करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम से बच्चों में सृजनात्मकता, टीम वर्क, आत्म-विश्वास और प्रतिस्पर्धा का विकास होता है तथा बच्चों को रंगों को पहचानने में आसानी भी होती है।
इस अवसर पर प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त स्टाफ मौजूद रहा |
