बदायूँ । भारतीय जनता पार्टी कार्यालय के सभागार में सहकार भारती के तत्वाधान में सहकारिता संवाद एवं जिला कार्यकारिणी का गठन किया गया । इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री सहकार भारती अरविंद दुबे ने अपने संबोधन ने कहा कि राष्ट्र के ‘विकास के लिए सहकारिता ही एक कारगर माध्यम है एवं सहकारिता ही लोगों के सामाजिक एवं आर्थिक विकास का मुख्य आधार है ।
विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष सहकार भारती डी.एस.वर्मा ने कहा कि देश के शोषित बेसहारा लोगों को पूंजीपतियों कर शोषण से नुक्ती डिलांर के लिए ही सहकारिता आंदोलन का उदय हुआ था । कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डॉ डी०एस० चौधरी जिला अध्यक्ष सहकार भारती ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवं जनपद में सहकार भारती का परचम फहराने का आह्वान किया । कार्यक्रम का संचालन पीलीभीत ज़िला संगठन प्रमुख ठाकुर संतोष सिंह राठौर ने किया । कार्यक्रम में जिला महा मंत्री सुरेंद्र कुमार , ज़िला संगठन प्रमुख
विनय कुमार सिंह महिला प्रमुख डॉ दीप्ति सिंह सोलंकी संजीव कुमार धर्मेंद्र सक्सेना शैलेश कुमार आदि मौजूद रहे ।
