11:55 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

महाविद्यालय में चल रहे 29वें वार्षिक क्रीड़ा महोत्सव का हुआ समापन

बिल्सी- महाराणा प्रताप राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में दिन बुधवार को महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार सिंह की अध्यक्षता में 29वें क्रीड़ा महोत्सव के समापन की घोषणा की । महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 पंकज कुमार सिंह ने विजयी छात्र-छात्राओं को बधाई देकर स्थान प्राप्त न करने वाले छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया । महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने क्रीड़ा महोत्सव में आयोजित प्रतियोगिताओं में बढ़चढ़ कर प्रतिभाग किया । साथ ही चल रही विश्वविद्यालय परीक्षा की सुचारू रूप से तैयारी करने में जुटने के लिए भी कहा । 29वें वार्षिक क्रीड़ा समारोह के समापन की घोषणा करने बाद राष्ट्रगान का गायन किया गया । तदोपरान्त महाविद्यालय में उपस्थित छात्र-छात्राओं अथवा समस्त दर्शकों को भी जलपान की व्यवस्था करायी गयी । क्रीड़ा महोत्सव में ऊंची कूद छात्रा वर्ग में निर्मला ने प्रथम, सीमा रानी, साजिया ने संयुक्त रूप से द्वितीय तथा सीमा यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । ऊंची कूद छात्र वर्ग में राकृष्ण शंखधर ने प्रथम, मोनू यादव ने द्वितीय तथा अनमोल तिवारी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 400मी0 छात्र वर्ग प्रतिस्पर्धा में मोनू यादव ने प्रथम, रामूपाल ने द्वितीय तथा चन्द्रभान सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लम्बी कूद छात्र वर्ग में मोनू यादव ने प्रथम, चन्द्रभान ने द्वितीय तथा रामकृष्ण शंखधर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । लम्बी कूद छात्रा वर्ग में अखलेश ने प्रथम, आरती गौस्वामी ने द्वितीय तथा सीमा रानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । 100मी0 छात्र वर्ग प्रतिस्पर्धा में मोनू यादव ने प्रथम, चन्द्रभान ने द्वितीय तथा रामकृष्ण शंखधर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया | कार्यक्रम का संचालन श्री शाहबुद्दीन अली खां द्वारा किया गया | उक्त कार्यक्रम में श्री विशाल महर, श्री अब्दुल रईस खां, श्री सुभाष बाबू, श्री प्रदीप कुमार तथा श्री सूरज पाल, सचिन, सौरभ, राकेश, आस्था माहेश्वरी, यामिनी वार्ष्णेय छात्र-छात्राओं का विशेष योगदान रहा ।

About Samrat 24

Check Also

आग में बेटी का दहेज जलकर खाक, पीड़ित ने मुख्यमंत्री से मुआवजे की लगाई गुहार

बदायूं 30 मार्च। कादर चौक थाने के गांव टुंगसईया में बीते दिनों एक झोंपड़ीनुमा घर …