6:35 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पृथ्वीपुर एवं मानपुर में एक मुश्त समाधान योजना के तहत लगा कैंप

बिसौली। विद्युत बकायादारों से वसूली करने के लिए विद्युत विभाग की ओर से ग्राम पृथ्वीपुर एवं मानपुर में एक मुश्त समाधान योजना के तहत कैंप लगाए गए। जिसमें एक लाख पंद्रह हजार रुपए राजस्व की वसूली की गई। साथ ही विभाग ने 23 उपभोक्ताओं के ओटीएस योजना में रजिस्ट्रेशन किए और 50 विद्युत कनेक्शन विच्छेद किए। इसकी जानकारी देते हुए उपखंड अधिकारी मेराज अहमद ने बताया की बिल जमा न करने वाले उपभोक्ताओं को सरकार की ओटीएस योजना की जानकारी देते हुए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया जल्दी बिल जमा करने वाले उपभोक्ता इस योजना के माध्यम से सरचार्ज में ज्यादा छूट पा सकते हैं। इस दौरान जेई महेश चंद्र, भारत सिंह, आलोक भटनागर, इमरान, महावीर सिंह, अभय सिंह, उमेश यादव आदि उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं जनपद के 15 ब्लॉक की न्याय पंचायत 136 व नगर क्षेत्र 5 में माह अप्रैल की मासिक शिक्षक संकुल बैठक संपन्न हुईं

बदायूं जनपद के 15 ब्लॉक की न्याय पंचायत 136 व नगर क्षेत्र 5 में माह …