बिसौली। ब्लाक बिसौली के ग्राम मुडिया सता सी मे एक दलित चौपाल का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष बिसौली देवेन्द्र चौहान की अध्यक्षता मे किया गया।
प्रभारी के रुप मे पीसीसी सदस्य सुधीर उपाध्याय एवं वजीरगंज ब्लाक अध्यक्ष नरेंन्द्र कठेरिया जी उपस्थित रहे। चौपाल मे हमारे संविधान निर्माता एवं देश के प्रथम कानून मंत्री भीम राव अम्बेडकर का ग्रहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद मे किये गये अपमान की निंदा की गयी एवं उनसे अपने पद से इस्तेफी की मांग की गयी। चौपाल मे ओमवीर सागर, कृष्णपाल सागर, रतन लाल सागर, अजय पाल सागर, जितेन्द्र सागर, तेजेन्द्र सागर, ऐवरन सागर, बब्लू सागर, प्रेम बाबू सागर रामकुमार सागर, सतीश सागर, अशोक पाल सागर, देवकी नंदन सागर आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।
