7:23 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

ब्लाक बिसौली के ग्राम मुडिया सता सी मे एक दलित चौपाल का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष बिसौली देवेन्द्र चौहान की अध्यक्षता मे किया गया

बिसौली। ब्लाक बिसौली के ग्राम मुडिया सता सी मे एक दलित चौपाल का आयोजन ब्लाक अध्यक्ष बिसौली देवेन्द्र चौहान की अध्यक्षता मे किया गया।
प्रभारी के रुप मे पीसीसी सदस्य सुधीर उपाध्याय एवं वजीरगंज ब्लाक अध्यक्ष नरेंन्द्र कठेरिया जी उपस्थित रहे। चौपाल मे हमारे संविधान निर्माता एवं देश के प्रथम कानून मंत्री भीम राव अम्बेडकर का ग्रहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद मे किये गये अपमान की निंदा की गयी एवं उनसे अपने पद से इस्तेफी की मांग की गयी। चौपाल मे ओमवीर सागर, कृष्णपाल सागर, रतन लाल सागर, अजय पाल सागर, जितेन्द्र सागर, तेजेन्द्र सागर, ऐवरन सागर, बब्लू सागर, प्रेम बाबू सागर रामकुमार सागर, सतीश सागर, अशोक पाल सागर, देवकी नंदन सागर आदि ग्राम वासी उपस्थित रहे।

About Samrat 24

Check Also

बदायूं जनपद के 15 ब्लॉक की न्याय पंचायत 136 व नगर क्षेत्र 5 में माह अप्रैल की मासिक शिक्षक संकुल बैठक संपन्न हुईं

बदायूं जनपद के 15 ब्लॉक की न्याय पंचायत 136 व नगर क्षेत्र 5 में माह …