म्याऊं/ दातागंज: बदायूं से होकर गुजर रहे हैं मेरठ प्रयागराज गंगा एक्सप्रेसवे का अब बदायूं के लोगों को दोहरा लाभ मिलेगा। बजह यह है कि एक्सप्रेस वे का लूप इंटरचेंज (उत्तर चढ़ा) दातागंज के बीरमपुर गांव पर बनाया गया है। शनिवार दोपहर लगभग 11:00 दातागंज विधायक राजीव कुमार सिंह उर्फ बब्बू भैया ने पूजा अर्चना के साथ इसका फीता काटकर, विधिवत उद्घाटन करने के साथ ही काम शुरू कर दिया। इस प्रोजेक्ट में लगभग 90 करोड रुपए और लगेंगे। गंगा एक्सप्रेस वे बदायूं में तकरीबन 95 किलोमीटर होकर गुजरा है। अभी तक इसका बदायूं में केवल बिनावर में पर लूप इंटरचेंज था। जबकि दूसरा लूप इंटरचेंज फर्रुखाबाद जिले में था। ऐसे में यहां के लोगों को एक्सप्रेसवे सफर करने के लिए जिले में केवल बिनावर का ही सहारा था। इधर इलाके की समस्या को देखते हुए विधायक दातागंज में मुख्यमंत्री से मिलकर दातागंज में लूप इंटरचेंज बनवाने की सिफारिश की थी। जिसे अफसरो में मंत्रणा के बाद मान लिया है। वहीं विधायक ने बताया कि दातागंज इलाके में ही पीएससी महिला बटालियन, जबकि इसके अलावा ऐथेनोल प्लांट भी है। ऐसे इलाके में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी जरूरी थी। इस मौके पर पूर्व मंत्री हीरालाल कश्यप, ब्लॉक प्रमुख समरेर धीरज कुमार सक्सेना, दातागंज ब्लाक प्रमुख अंकित कुमार सिंह, पालू सिंह, देवेश कुमार सिंह तोमर, दातागंज मण्डल अध्यक्ष राजीव कुमार सिंह, गौतरा मण्डल अध्यक्ष भावेश कुमार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।
