11:48 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

खाद्य विभाग की टीम ने बिल्सी में दो दुकानों से लिए सैंपल

बिल्सी
नगर में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर जिलाधिकारी के निर्देश पर उपजिलाधिकारी बिल्सी रिपु दमन सिंह के साथ खाद्य अधिकारी शाहबुद्दीन दोस्त ने दुकानों पर छापेमारी की।टीम के पहुँचते ही दुकानदारो में हड़कंप मच गया और दुकानों के सटर गिरने लगे।खाद्य सुरक्षा टीम ने मोहल्ला नंबर 8 स्थित एक किराने की दुकान नितिन किराना स्टोर से किशमिश,तेल और बालाजी तिराहा स्थित मिठाई की दुकान से बर्फी का सैम्पल लिया।कुल मिलाकर दो अलग अलग दुकानों से सैंपल लिए गए।

About Samrat 24

Check Also

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में हुआ विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

बिल्सी:- नगर के बाबा इंटरनेशनल स्कूल में गुरुवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया। जिसमें …