3:24 pm Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एस के एल एम पब्लिक स्कूल में हुआ रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन

बिल्सी:- सतेती वजीरगंज मार्ग पर स्थित एस के एल एम पब्लिक स्कूल में आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के सभी छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया बच्चों ने बहुत ही सुंदर-सुंदर ढंग से रंगोलिया सजाई व दीपावली को भी दर्शाते हुए रंगोली का प्रदर्शन किया इस प्रतियोगिता में हिमांशी परमार,ईशा सृष्टि तोमर,काव्या राजपूत के ग्रुप ने प्रथम स्थान दिव्यांशी सिंह,वंशिका राठौर,रोशनी शाक्य,साक्षी शाक्य के ग्रुप ने द्वितीय स्थान वंशिका चौहान,प्रिंस राठौर,अलसिफ़ा,सना,सताक्षी सिंह,रितिका,आरव गुप्ता,सोनिका,आकाश राठौर के ग्रुप ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इस मौके पर विद्यालय के एमडी पीडी सिंह ने सभी बच्चों को बताया कि दीपावली के त्योहार पर हम सब अपने-अपने घरों व स्कूलो में सुंदर-सुंदर रंगोलिया बनाते हैं वह दीपावली वाले दिन वहां दीपक भी जलते हैं जिससे हमें हमें और ज्यादा खुशी का अनुभव होता है विद्यालय की प्रधानाचार्य रजनी शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्णन करते हुए कहा कि आप सभी को ऐसी प्रतियोगिताओं में इसी तरह से बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए जिससे कि आप सभी को आने वाले समय में किसी भी तरह की कोई समस्या ना हो आप सबको पहले से ही इन सब चीजों के बारे में बताओ रंगोली सजाने से त्योहारों में और ज्यादा रौनक आ जाती है इस मौके पर कोऑर्डिनेटर उपदेश कुमार व कोऑर्डिनेटर अंजली सिंह कोऑर्डिनेटर कर्मेंद्र सिंह एक्टिविटी इंचार्ज वीना सिंह,कंचन सिंह,रंजीत सिंह , बीना कुमारी ,कमलेश कुमारी,प्रिया सिंह,सपना माहौर,अनामिका शर्मा, सृष्टि तोमर ,शशांक यादव,पल्लवी कुमारी,अनम सैफी आदि मौजूद रहे

About Samrat 24

Check Also

नगर के मुरादाबाद – फर्रुखाबाद हाईवे पर शराब की दुकान के निकट नाले में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया

बिसौली। नगर के मुरादाबाद – फर्रुखाबाद हाईवे पर शराब की दुकान के निकट नाले में …