11:46 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

गिंदो देवी महिला महाविद्यालय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

सड़क सुरक्षा अभियान, पोस्टर प्रतियोगिता गिंदो देवी महिला महाविद्यालय बदायूं में उत्तर प्रदेश शासन के द्वारा चलाए जा रहे यातायात माह के अंतर्गत प्राचार्या डॉक्टर इंदु शर्मा के निर्देशन में महाविद्यालय स्तरीय पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्राचार्या डॉक्टर इंदू शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुए कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा से संबंधित यातायात के नियमों और दुर्घटना के कारण एवं बचाव पर छात्रों ने पोस्टर बनाए । कार्यक्रम का संचालन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना की प्रथम इकाई की कार्य क्रम अधिकारी डॉ अनीता सिंह औेर द्वितीय इकाई की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर प्रीति वर्मा ने बताया कि 6 से 9 नवंबर तक जनपद के सभी महाविद्यालय में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी द्वितीय चरण में महाविद्यालय में संपन्न हुई कॉलेज पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी ॰ ए तृतीय सेमेस्टर की छात्रा बैष्णावी को मिला दूसरा स्थान बी॰ए प्रथम सेमेस्टर की छात्रा अंशिका को मिला तीसरा प्रियंका साहू को मिला। निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर सरला देवी चक्रवर्ती ,डॉक्टर इति अधिकारी,डॉक्टर वंदना वर्मा डॉक्टर निशि अवस्थी रहीं। इस अवसर पर महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

लापरवाही-आखिर नपा ने हटवाया गिरा पेड़, हटाने से ज्यादा का नुक़सान हुआ रेलवे विभाग का

उझानी बदायूं 21 अप्रैल। सरकारी विभागों की लापरवाही का नमूना देखना है तो आईए उझानी …