11:50 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

एसडीएम ने खाद की दुकानों पर मारे छापे, कई बंद करके भागे

बिल्सी। डीएम निधि श्रीवास्तव के निर्देश पर एसडीएम रिपुदमन सिंह ने कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ नगर सतेत क्षेत्र में खाद की कई दुकानों पर छापे मारे। इस दौरान स्टॉक रजिस्टर समेत सभी अभिलेख चेक किए। ज्यादातर दुकानों पर विभाग की ओर से यूरिया और डीएपी के सत्यापन का कोई ब्योरा नहीं मिला। जिसके लिए जांच के निर्देश दिए गए है। इस छापेमारी कार्रवाई से दुकानदारों में खासा हड़कंप मच गया। कई तो अपनी दुकानें बंद करके भाग गए। एसडीएम ने नगर के बदायूं बस स्टैंड, खैरी बस स्टैंड निकट स्थित खाद की दुकानों के अलावा क्षेत्र के गांव खितौरा और उघैती में खाद की चार दुकानों पर छापा मारा। एसडीएम ने बताया कि यूरिया और डीएपी की कालाबाजारी की लगातार शिकायतें मिल रहीं हैं। इनका संज्ञान लेकर डीएम ने कार्रवाई करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने बताया कि क्षेत्र में किसी भी कीमत पर डीएपी की कालाबाजारी और ओवररेटिंग नहीं करने दी जाएगी। जो भी दुकानदार ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर कृषि सहायक प्रदीप कुमार, हरिओम सिंह, सूरज भारती आदि मौजूद रहे।

About Samrat 24

Check Also

Samrat

लापरवाही-आखिर नपा ने हटवाया गिरा पेड़, हटाने से ज्यादा का नुक़सान हुआ रेलवे विभाग का

उझानी बदायूं 21 अप्रैल। सरकारी विभागों की लापरवाही का नमूना देखना है तो आईए उझानी …