बदायूं 6 अक्टूबर 2024 :शहर में कल दिन सोमवार को श्रीराम बारात शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसमें पंजाब-हरियाणा के कलाकार अपनी कलाकारी दिखाएंगे। बदायूं शहर में श्री राम बारात लगभग 90 साल से निकली जा रही है बदायूं श्रीरामलीला महोत्सव कमेटी की ओर से श्रीराम की बारात व शोभायात्रा निकाली जाती है । श्री राम बारात में हरियाणा, पंजाब, राजस्थान व वृंदावन के कलाकार लोक नृत्य पेश करेंगे।
