7:21 am Sunday , 4 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

कुंवरगांव थाना क्षेत्र में महिला सुरक्षा बल की टीम द्वारा 90 दिवसीय अभियान के तहत बालिकाओं तथा महिलाओं को अघिकारों के प्रति किया जागरूक

बदायूं (कुंवर गांव) ।थाना क्षेत्र के ग्राम मोंगर में
बुद्धवार को एसआई लोकेंद्र सिंह,महिला कॉन्स्टेबल संगीता व महिला हैड कांस्टेबल मीना देवी द्वारा 90 दिवसीय चल रहे ऑपरेशन गरुड़, आपरेशन शील्ड, आपरेशन डेस्ट्राय, आपरेशन बचपन, आपरेशन खोज, आपरेशन मजनू, आपरेशन नशा मुक्ति, आपरेशन रक्षा, आपरेशन ईगल के सम्बन्ध बालिकाओं व महिलाओं को एकत्रित कर जानकारी दी गई तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं विधवा पेंशन योजना,
वृध्दावस्था पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना,प्रधानमंत्री आवास योजना,
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना ,कृषि कर भुगतान योजना, कन्या सुमंगला योजना , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना आदि से अवगत कराते हुए एवं महिलाओं को उनकी सुरक्षा एवं सम्मान के प्रति जागरूक करते हुए विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों ,वूमेन पावर हेल्प लाइन-1090 घरेलू हिंसा हेल्पलाइन-181,
पुलिस आपातकालीन सेवा -112,
स्वास्थ्य सेवा ,102,108
मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर -1076
चाइल्ड लाइन 10 साइबर क्राइम 1930, कोरोना हेल्पलाइन 1075 आदि के बारे में जागरूक किया गया।।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों …