8:23 pm Saturday , 3 May 2025
ब्रेकिंग न्यूज़

06 मार्च को ई-लाटरी के माध्यम से होगा मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन

बदायूँ: 01 मार्च। जिलाधिकारी/लाइसेंस प्राधिकारी निधि श्रीवास्तव ने जानकारी देते हुए बताया कि आबकारी नीति 2025-26 हेतु शासनादेश द्वारा जनपद बदायूँ की समस्त मदिरा दुकानों का व्यवस्थापन प्रथम चरण की ई-लाटरी के माध्यम से 06 मार्च 2025 को समय प्रातः 11ः00 बजे से समाप्ति तक होना नियत है।
उन्होंने बताया कि 06 मार्च 2025 को आबकारी दुकानों के व्यवस्थापन हेतु ई-लॉटरी में आवेदकों की संख्या अत्याधिक होने की संभावना है। इसके दृष्टिगत ई-लॉटरी डायट परिसर ऑडिटोरियम बदायूँ में कराई जाएगी।

About Samrat 24

Check Also

जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों को सम्मानित किया गया

बिसौली। जायंट्स ग्रुप ऑफ़ महिला समृद्धि द्वारा 1 मई मजदूर दिवस के अवसर पर मजदूरों …